जौहर श्रद्धांजलि समारोह आज

भास्कर न्यूज & चित्

आन-बान, शान के लिए खुद को अग्नि समर्पित करने वाली वीरांगनाओं की याद में जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज गुरूवार को सुबह आठ बजे से शोभायात्रा से होगा।

जौहर स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित समारोह के लिए दुर्ग स्थित फतहप्रकाश प्रांगण में भव्य मंच तथा पांडाल बनाया गया है। संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि भीलवाड़ा मार्ग स्थित श्रीभूपाल राजपूत छात्रावास से शोभायात्रा शुरू होगी। जो वीर पूजा करते हुए सुबह 11 बजे दुर्ग स्थित जौहर स्थल पहुंचेगी। 11.30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 12.15 बजे मुख्य समारोह होगा।अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आमंत्रित किया गया है। वहीं धर्मगुरू के रूप में आचार्य जगदगुरू अग्रदेवाचार्य पीठाधीश्वर डा. स्वामी राघवाचार्य वेदांति रेवासा धाम सीकर उपस्थित रहेंगे।

मेवाड़ राजघराने के महेन्द्रसिंह मेवाड़ एवं निरूपमासिंह मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि जम्मू कश्मीर के तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, युवा मामलात और खेल मंत्री राजेन्द्रसिंह चिब, राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, पुरातत्व विभाग के राज्यमंत्री राजेन्द्रसिंह गुढा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष व सांसद डा. गिरिजा व्यास, राजसमंद सांसद गोपालसिंह ईडवा के अलावा चित्तौडग़ढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) विधायक प्रदीपकुमारसिंह, नोबल ग्रुप आफ स्कूल के निदेशक दलपतसिंह रूणिजा, समाजसेवी नवलसिंह रत्नावत माधोराजपुरा फागी व नपाध्यक्ष गीतादेवी योगी होंगी। फतहप्रकाश महल प्रांगण में ही सम्मान समारोह भी होगा। शिवसेना नगर प्रमुख गोपाल वेद ने बताया कि शोभायात्रा का नेहरू बाजार शिवाजी चौक में स्वागत किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित

संस्थान के संयुक्त मंत्री कानसिंह सुवावा ने बताया कि रवीन्द्रसिंह शक्तावत, लक्ष्यराजसिंह, सुरेन्द्रसिंह, गजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्रसिंह, भरतसिंह, दिलीपसिंह देवड़ा, अनुभवसिंह, जयक्षत्रियसिंह, दिनेशप्रतापसिंह, ललितसिंह, रतनसिंह सिंदवड़ी, महिपालसिंह, भक्त शिरोमणी मार्न पुरस्कार में डा. गायत्री शक्तावत, कणिका राठौड़, रेखाकंवर, रश्मि सक्सेना, तंवी सक्सेना, किश्मत चौहान, राजेश्वरी सिसोदिया, ज्योति शक्तावत, सीमाकंवर झाला, दीपशिखा कुमावत, कविताकुमारी चूंडावत, दिव्या जैन, अनिता कितावत, सुनयना भाटी, नीलम चौहान, शिक्षक महेन्द्रकुमार जैन, सुरेन्द्रसिंह चौहान, रामसिंह चूंडावत, खिलाड़ी महेन्द्रसिंह चौहान, सीमाकंवर झाला, रेखाकंवर, गजेन्द्रसिंह दौलतगढ़, दिलीपसिंह परिहार, धर्मेन्द्रसिंह मंदसौर, कानसिंह ओछड़ी, लक्ष्मणसिंंह चूंडावत, मदनसिंह सिसोदिया, लालसिंह, भभूतसिंह मुणवास, शंभूसिंह, लहरसिंह देवड़ा, हीरासिंह, मणिराजसिंह, हेमंत संत मराठा, बसंतीलाल पंचोली, भामाशाह सम्मान से चंद्रभानसिंह आक्या, अभयसिंह शक्तावत, शंकरसिंह बडगुजर, खेतसिंह मेडतियां को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: