
ऑरकुट के बदले बदले रंग !!!!!!!!!! जी हा आज से ऑरकुट ने अपनी पूरानी खाल उतार कर एक नए ग्राफिक और बहतरीन रूप में आ गया हे | साथ ही कई सारी नई सुविधाओ के साथ
शेखर कुमावत
![[jangidcopy[6].jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSN67Blg8tSg9Ldr0aR-SVoOB_9vWqdIVpfkcGl-67e4OK5JPCnB2dFlTt3mP2MkSxoGO5abOQk6mkhkh1D1ZA9x8uuqGLsfp_98E5SvcjYY3xaqfw1Mk8qqBZv7JtDhAs4VTtQtSNpHM/s1600/jangidcopy%5B6%5D.jpg)
 मिनिएचर आर्ट के युवा चित्रकार गुलशन कुमार जांगिड़ की लम्बी कहानी का छोटा परिचय
   मिनिएचर आर्ट के युवा चित्रकार गुलशन कुमार जांगिड़ की लम्बी कहानी का छोटा परिचय परिस्थितियों को बहाना बनाने की पूरानी इबारतों पर अपनी रंगों से भरी कुंची को कोमल हथियार बनाकर बुलंदी की ओर बढ़ने का जो सफर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के हज़ार घरों की बस्ती वाले काटून्दा गांव से शुरू हुआ, अब अन्जाम तक पहुंचने की तरफ है। बुलंदी को हासील करने के लिये अपनी धीमी और सधे हुए कदमों वाली चाल से सफलता की कहानी बुन रहे हैं गुलशन कुमार। इस भौतिकतावादी दुनिया में भी थोड़ी कम व्यावसायिकताभरी मनोवृत्ति के गुलशन, इस संस्कृतिपरक काम में लगे हुए हैं। धीरज धरे बैठे गुलशन की अब तक की राह भी सभी की तरह ही संघर्ष भरी रही है, मगर आज ठीक-ठाक मुकाम पर हैं। सादगीभरी बोलचाल और अपने अदबी व्यवहार की बूते ही वे आज तक अपने आसपास के माहौल में जमें हुए हैं, शायद यही बातें उन्हें आगे ले जायेंगी।
 परिस्थितियों को बहाना बनाने की पूरानी इबारतों पर अपनी रंगों से भरी कुंची को कोमल हथियार बनाकर बुलंदी की ओर बढ़ने का जो सफर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के हज़ार घरों की बस्ती वाले काटून्दा गांव से शुरू हुआ, अब अन्जाम तक पहुंचने की तरफ है। बुलंदी को हासील करने के लिये अपनी धीमी और सधे हुए कदमों वाली चाल से सफलता की कहानी बुन रहे हैं गुलशन कुमार। इस भौतिकतावादी दुनिया में भी थोड़ी कम व्यावसायिकताभरी मनोवृत्ति के गुलशन, इस संस्कृतिपरक काम में लगे हुए हैं। धीरज धरे बैठे गुलशन की अब तक की राह भी सभी की तरह ही संघर्ष भरी रही है, मगर आज ठीक-ठाक मुकाम पर हैं। सादगीभरी बोलचाल और अपने अदबी व्यवहार की बूते ही वे आज तक अपने आसपास के माहौल में जमें हुए हैं, शायद यही बातें उन्हें आगे ले जायेंगी।



 
 