नंबर 1 से सारा शहर बाग-बाग

उदयपुर. दुनिया में नंबर वन का दर्जा मिलने से शहरवासी बाग-बाग हैं। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्र्गो सहित हर खासो आम ने शहर की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।

नगर परिषद ने भी खुशी के इस अवसर पर रविवार रात को यहां सूरजपोल चौराहे पर आतिशबाजी की और लड्डू बांटे। लेकिन, अब शहर को इस मुकाम पर बनाए रखने की चिंता भी लोगों को है। यही वजह है कि सभापति, कलेक्टर, विधायक और सांसद ने हर संभव प्रयास करने का वादा किया है।

बढ़ानी होगी सुविधाएं

दुनिया में नंबर वन का दर्जा मिलने के बाद अब सिडनी, बैंकाक जाने वाले पर्यटकों का रुख उदयपुर की ओर होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर में कई सुविधाएं अब भी उपलब्ध नहीं है। मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग विलेज, मॉल्स, गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने पर्यटकों की आवाजाही और नंबर वन का दर्जा बरकरार रह सकता है। सितारा होटल के अधिकारियों के अनुसार शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ना तय है।

मौजूदा समय में उदयपुर की सितारा होटलों में 7000 कमरों की व्यवस्था है जो अब कम पड़ सकती है। प्रस्तावित होटलों का काम शुरू करवाने में प्रशासन मदद करें। यहां खरीदारी के लिए खेल गांव की तरह शॉपिंग विलेज की योजना बने। मनोरंजन के लिए गोल्फकोर्स की तरह अन्य साधन भी मुहैया कराने होंगे।

क्यों बना उदयपुर नंबर वन

वल्र्ड वाइड पत्रिका ट्रेवल एंड लीजर के सर्वे में साफ-सफाई के बिंदु को भी जोड़ा गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से लेकर होटल पहुंचने वाली सड़कों और पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रही।

कैसे बरकरार रहेगा यह दर्जा

प्रमुख मार्"े के साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी सफाई व्यवस्था को दुरस्त करना होगा। नालों और नालियों से ओवरफ्लो वाले पानी को रोकने, मेडिकल वेस्ट और ठोस कचरा निस्तारण के इंतजाम करने होंगे।



उदयपुर विश्व का सबसे खूबसूरत शहर


उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर को विश्व का सबसे खूबसूरत शहर चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन दूसरी पायदान पर रहा और बैंकाक को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।न्यूयार्क स्थित अमरीकन एक्सप्रेस पब्लिशिंग की ट्रैवल एण्ड लेजर्स कम्पनी की ओर से वल्र्ड बेस्ट अवार्ड-2009 में उदयपुर को यह खिताब हासिल हुआ है।

पिंकसिटी जयपुर का इसी श्रेणी में 12वां स्थान है। यह कम्पनी हर साल पर्यटन स्थलों के सर्वे के आधार पर रेटिंग करती है। पिछले साल बैंकाक पहले स्थान पर था, जबकि उदयपुर और जयपुर दौड़ में ही शामिल नहीं हो पाए थे। 2007 में कराए गए सर्वे में उदयपुर को एशिया का दूसरा व विश्व का सातवां खूबसूरत शहर घोषित किया गया था।

उदय विलास 8वें स्थान पर
होटल श्रेणी में उदयपुर के उदय विलास को विश्व में आठवां और रणथम्भौर के वन्यविलास का चौदहवां स्थान प्राप्त हुआ है। आगरा के ओबेरॉय होटल को 28वां स्थान मिला। उदयविलास वर्ष 2007 में होटल श्रेणी में पहले स्थान पर व वर्ष 2008 में चौथे स्थान पर था।


सैलानियों की कमी नहीं
हैरिटेज प्राकृतिक सौन्दर्य और परम्पराओं की माटी की खुशबू हर साल लाखों पर्यटकों को उदयपुर खींच लाती है। आतंककारी घटनाओं व मानसून की बेरूखी के बावजूद उदयपुर आने वाले सैलानियों की तादाद में विशेष कमी नहीं आई है। वर्ष 2008 में उदयपुर भ्रमण के लिए 6 लाख 12 हजार 526 देसी व 1 लाख 86 हजार 160 विदेशी पर्यटक आए थे।

उदयपुर दुनिया में नंबर वन

उदयपुर. दुनिया के टॉप टेन शहर की सूची में उदयपुर ने नंबर वन और जयपुर ने बारहवां मुकाम पाया है। विश्व प्रसिद्ध बैंकाक व सिडनी जैसे शहरों को पछाड़कर उदयपुर ने यह दर्जा हासिल किया। इस दर्जे के मिलने के बाद यहां पर्यटन से जुड़े लोगों ही नहीं शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।

टॉपटेन शहरों की यह सूची पर्यटन के क्षेत्र में विश्वप्रसिद्ध पत्रिका ट्रैवल एंड लीजर ने जारी की है। इसके सर्वे में दुनियाभर से यहां घूमने आने वाले लोगों को शामिल किया गया था। इन लोगों ने उदयपुर की भौगोलिक स्थिति, हैरिटेज, सिविक सेंस और मेहमानवाजी की सराहना की है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर उदयपुर को 87.94 अंक मिले जबकि गुलाबीनगर जयपुर 84.14 अंक हासिल कर नंबर बारह पर रहा है। गौरतलब है कि दो साल पहले इस कंपनी के सर्वे में उदयपुर को दुनिया में सातवां और एशिया में पहला स्थान मिला था।

ऑबेराय ग्रुप का होटल उदयविलास लगातार चौथी बार टॉपटेन होटलों की सूची में शामिल हुआ है। इस बार होटल को आठवां स्थान मिला है। होटल के एचआर मैनेजर राजकुमारसिंह सिसोदिया ने बताया कि उदयपुर के नंबर वन और उदयविलास के टॉपटेन में शामिल होने से उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिल रही है।

क्यों उदयपुर नंबर वन

-नैसर्गिक और प्राकृतिक सौंदर्य

-ऐतिहासिक और खूबसूरत झीलों, नदियों, नालों और सरोवरों को एक दूसरे से जोड़ने का प्राचीन आर्किटेक्ट।

-हैरिटेज संपदा का बेहतर ढंग से संरक्षण।

-मेहमान नवाजी।

-अच्छा सिविक सेंस

-साफ-सफाई, प्रशासन, लोक संस्कृति और लोकगीत

क्या फायदे

मंदी के कारण उदयपुर में प्रस्तावित पांच सितारा होटलों का काम शीघ्र शुरू हो सकेगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर की अलग पहचान, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, झीलें नहीं भी भरीं तो पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, यहां की होटलों सहित पर्यटन से जुड़े क्षेत्र के कर्मचारियों को रोजगार और पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे।

अब क्या करना होगा?

झीलों को भरा रखने के लिए बहुप्रतिक्षित देवास योजना के चारों चरणों का काम पूरा करने की जरूरत, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के लिए उदयपुर को चुनना होगा, शहर को साफ रखने के लिए हर नागरिक को सहयोग करना होगा, सिविक सेंस को और बढ़ाना होगा ताकि दुनिया में उदयपुर की अच्छी छवि पेश हो सके।

उदयपुर के नंबर वन आने की मुझे बेहद खुशी है। यह दर्जा दिलाने में किसी एक शख्स का नहीं बल्कि शहर के हर नागरिक की अहम भूमिका रही है।

अरविंदसिंह मेवाड़, चेयरमैन, एचआरएच ग्रुप

दुनिया के नंबर वन होने का दर्जा मिलना पूरे शहर के लिए गौरव की बात है। हम सबके सामने अब इस उपलब्धि को बनाए रखने की चुनौती है।

रवींद्र श्रीमाली, सभापति, नगर परिषद

मुझे गर्व है कि मैं जहां काम कर रहा हूं, वह दुनिया का नंबर वन शहर हो गया है। यहां के लोगों की दुनियाभर में पहचान बन रही है।

टोस्र्टन वेन डुलमैन, महाप्रबंधक उदयविलास

शहरवासियों के लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती है। इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

आनंद कुमार, कलेक्टर, उदयपुर