मुझे लगता है ब्लॉग वाणी की तबियत ख़राब है | तो मैने एक सभा रखी है
यही पर रखी है आप को कही नहीं जाना है बस आप अपनी राय टिप्पणी के जरियें दे सकते है | और हमें ये भी बताएं की अब क्या किया जाये , चिट्ठाजगत , रफ़्तार , इडली , से ही काम चलायें या और कोई जुगाड़ है आप के पास !????????????
शुक्रिया
शेखर कुमावत
26 टिप्पणियां:
Aap apni rai dekar hamara marg darshan kare
हमारीवाणी है ना!
क्या आपने हमारीवाणी.कॉम की सदस्यता ली?
<a href="http://hamarivani.com:>हमारीवाणी.कॉम</a>
aap ka idea achha ha fir bhi uski bat kuch alag hai
खोज जारी है !!
जब तक ब्लोगवानी नही आती दोबारा तभी तक काम चला रहे हैं मगर आज भी ब्लोगवानी का ही इंतज़ार है बारिश की तरह्।
ब्लॉगवाणी का एक ही उसूल है कि आप उसके मालिक को तेल लगाइये तो आप वहाँ हैं वरना आप नहीं होंगे। हमारे जमाने पुराने "हिंदी सामुदायिक पत्रा भड़ास का कोई नाम निशान नहीं है। आशा है कि आप समझे होंगे।
मेरी राय तो यही है की एक बार ब्लॉग वाणी खुल कर सामने आये और हिंदी जगत के उन तमाम चिट्ठाकार को बताये की क्या खता है जिस कारन हमें ये सजा मिली है
--
शेखर कुमावत
http://www.amritwani.com/
http://kavyawani.blogspot.com/
आप सब लोग खाँमखां ही उन बनियों को इतना भाव दे रहे हैं जबकि आप मुफ़्त में फ़ीड क्लस्टर इस्तेमाल करके अपने अपने एग्रीगेटर बना सकते हैं जैसे आपने हमारीवाणी और हमने भड़ासवाणी बना लिया है। भाड़ में जाने दीजिये उन्हें।
डा.रूपेश श्रीवास्तव
ji ham aap ki bat se sahmat hai magart kya kare purani aadat pad gai hai
ab aadat hai dhire dhire hi sudhar hoga
मुझे लगता है चिट्ठाजगत एक ब्लागर की सारी जरूरतें पूरी करता है। सिर्फ उस का रंगरूप बदलने की आवश्यकता है। जिस के लिए उन से कहा जा सकता है।
दिनेशराय द्विवेदी जी
आप का कहना सही है चिट्टाजगत सारी जरीरत पूरी करता है मगर वह मोलिक और क्वालिटी वाली चीज़े देखने को काम मिलती है वो एक अस्सा ऐसा सागर है जहा हर चीज़ मिलती है मगर ब्लोग्वानी वो तालाब है जहा कुछ अच्छा पड़ने को मिलता है
इधर-उधर की ताक-झाँक बन्द कर सारा ध्यान नियम से पोस्ट लिखने में लगाएँ!
i am missing Blogvani
ब्लॉगवाणी की आदत पड़ गई है। स्वाभाविक है कि कुछ को यह बहुत पसन्द थी तो कुछ को नापसन्द थी। आशा है कि यह लौट आएगी।
घुघूती बासूती
हमे तो ब्लोग्वाणी ही चाहिये। और ये हमारी ज़ीद है।
ब्लौगवाणी बंद होने के कारण पता लगाने पड़ेंगे ..तकनीकी हैं या एडमिन्सत्रेटिव हैं या फिर फायनेंशिअल खामियाँ ? ब्लोग्वानी की कमी महसूस हो रही है ..अब या तो ब्लोग्वाणी ही अपने अधिकार किसी और को दे दे वर्ना चिटठा-जगत वगैरह भी कम नहीं है ...धीरे-धीरे हम लोग इनके आदी हो जायेंगे ( अभी तो भूला नहीं जा रहा ), ये भी ध्यान रखना होगा कि उन्ही कारणों से ये साइट्स भी न प्रभावित हों ।
हमें तो ब्लॉग वाणी के बारे में कभी कुछ नहीं मालूम था...
इसलिए हमें उसके होने ना होने से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता......
अब और भी बढ़िया नींद आती है...
निश्चित तौर पर ब्लॉगवाणी का उपयोग एक लम्बे समय से एक बड़े वर्ग द्वारा किया जा रहा है तो आदत में आ जाना स्वाभाविक है, ऐसे में उसका रुक जाना पीड़ादायक है. चिट्ठाजगत और ब्लॉगवाणी, दोनों ही आदत में शुमार हैं.
इन्तजार है पूर्ववत स्थितियाँ जल्द स्थापित हों.
ब्लॉगवाणी की वापसी के लिए शुभकामनाएँ.
बलागवाणी का इन्तजार रहेगा अगर उससे बढ़िया कुछ और बने तो ही सोचा जा रकता है।
हमारीबाणी की तरज पर हमने भारतवाणी सुरू की है बैसे आप भी शुरू कर सकते हैं।
वहां एक आपसन हैं creat your aggregator.
पर ये सब बलागवाणी की कमी 1% भी पूरी नहीं करता।
आओ तब तक बलागवाणी के संचालकों के लिए शुभकामनायें भेजे जल्दी वलागवाणी को पटरी पर लाने के लिेए।
जब तक ब्लोगवानी नही आती दोबारा तभी तक काम चला रहे हैं मगर आज भी ब्लोगवानी का ही इंतज़ार है बारिश की तरह्।
आपका कहना बिलकुल सही है,
मगर एक लम्बे समय से हम ब्लॉगवाणी का सदुपयोग कर रहे हैं.
मगर, बदलाव तो दिखता है हर ब्लॉग के पोस्ट में.....
इसीलिए इंतजार तो है ही....
धन्यवाद
चित्तौडगढ़ वाले सभी धुरंधर ब्लॉगरों को नमस्कार.
RUPESH JEE SE SAHMAT
blog vani ka na hona apne sabse achhe dost ka na hona hai
assa lagta hai jese koi khas hamse rut gaya
aap sab ki tarha meri bhi ek bar shubh kamna ablog wani walo ko ki wo ham sab ki fariyad sune
हेल्लो
मेरे सभी पत्रकार - लेखक दोस्तों , आप अपनी रचना प्रचार करना चाहते है तो हमारा हिंदी -अंग्रेजी ब्लॉग लेखकों का एग्रिगेटर www.tahelka.co.in आ गया है । ब्लॉग वाणी के बंद होने पर सभी परेशान थे आखिर कैसे अपने ब्लॉग को जन जन तक पहुचाये । आप सभी जानते है लिखना आसान है परन्तु इसका सही रूप से प्रचार और प्रसार हो तो लेखक की कलम में जान आ जाती है । मै सभी ब्लॉग लेखको से गुजारिश करुगा आप सभी मिलकर अपने ब्लॉग को नया रूप रंग दे ।
Sushil Gangwar
http://www.tahelka.co.in/
http://www.sakshatkar.com/
4G in Hindi
Hotspot in Hindi
Command Prompt in Hindi
Twitter in Hindi
Information in Hindi
Xerox in Hindi
Computer Data in Hindi
Broadband in Hindi
एक टिप्पणी भेजें