स्टेडियम में ऑडिटोरियम का शिलान्यास : Chittorgarh

भास्कर न्यूज. चित्तौडग़ढ़
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आदित्य बिरला समूह की ओर से बनने वाले इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम का शिलान्यास शनिवार को प्रभारी मंत्री भरतसिंह ने शिलापूजन कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए ऑडिटोरियम आवश्यक है। विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप ने शहर के साथ गांवों में भी विकास व सेवा के कार्य किए हैं। कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि १200 दर्शकों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ तीन करोड़ से अधिक लागत से 12 मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण भी करवाया जाएगा। आदित्य सीमेंट के अधिशासी अध्यक्ष बीबी जोशी ने कहा कि समूह ने सामाजिक सरोकार के तहत जिले में विकास के कई कार्य किए हैं।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjp8wmHmPgtQAMT_Pcn7u8YK-QH2cjS6Y9X0M_bp_4KYiGEioxck3_djOtcqRX71D0eHPeSbPQg5KqtEzURbgwVbKltZCznXHCgJkHAdlpLYLaF2EHYrU9CDSygsVt6Ic5ueSuyqL4r0GA/s1600/1.jpg
News In Denik Bhaskar Chittorgarh
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdqJAyO7FuG0bTYmxNQs1SvXwHF4YD17gwA_R3Tyi-NwdokTQFztGixD_ah5r3tkNNkDLqZ2vJr_s7zw1ElDt6lUWti5YobNROoI2M9gScR9RqAC1rsjc3W5CPo3M6nSLffGVrN_3Cghc/s1600/AUDITORIAM11.jpg
Indira Priydarshani Auditorium
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
http://blog.indianarchitect.info/2012/12/indira-priydarshan-auditorium.html

कोई टिप्पणी नहीं: