श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी से भेंट

 गुरु वंदना महोत्सव में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान आज श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी मठाधिपति श्री चित्रापुर मठ, शिराली कर्नाटक का आशीर्वचन में राजस्थानी कवि अमृतलाल चंगेरिया और डॉ चंद्रशेखर चंगेरिया को आशीर्वाद प्राप्त हुआ, साथ ही उन्हें POK स्थित शारदा पीठ पर 3 वर्ष पूर्व कराई गई पूजा अर्चना के बारे में जानकारी दी एवं वास्तुशास्त्र पर लिखी पुस्तक शिल्प कला पर सों कुंडलिया एवं राजस्थानी में लिखी राम चालीसा भेंट की तथा अति शीघ्र प्रकाशित होने वाली पुस्तक राजस्थानी सुंदरकांड के बारे में जानकारी दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: