"ब्लॉगवानी" बनाम "अपनी वानी "

नमस्कार साथियों 

http://www.apnivani.com/
आज सुबह सुबह एक मेल मिला उसमे लिंक मिला कि  आप अपना अकाउंट बनाएँ   अपनी वाणी  पर वो ये था
अब आपके बीच आ चुका  है ब्लॉग जगत का नया अवतार www.apnivani.com
आप अपना एकाउंट बना कर अपने ब्लॉग, फोटो, विडियो, ऑडियो, टिप्पड़ी लोगो के बीच शेयर कर सकते हैं !
इसके साथ ही www.apnivani.com पहली हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट है| जहां  आपको प्रोफाइल बनाने की सारी सुविधाएँ मिलेंगी!

धन्यवाद् 
 ... apnivani.com टीम. 

और मैने जल्दी से अपना अकाउंट बना लिया ,  फिर क्या सामने वाले बन्दे ने भी मेरे सारे ब्लॉग को जोड़ दिए अब देखते है कितना फायदा मिलता है   हिंदी जगत के नये ब्लॉग अग्रीगेटर से 


शुक्रिया 
शेखर कुमावत

18 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

अपनीवाणी के बहुत प्रचार प्रसार की आवश्‍यकता है !!

अपनीवाणी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
अपनीवाणी ने कहा…

आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद
आपकी अपनीवाणी को प्रचलित करना आप सब के हाँथ में ही है!
अपनीवाणी टीम तो सिर्फ सेवक है आप सबकी!

धन्यवाद...
आपकी अपनी टीम www.apnivani.com

मनोज कुमार ने कहा…

अच्छी पोस्ट।

Shekhar Kumawat ने कहा…

अरे ये तो हम सब ब्लॉगर का फर्ज बनता है की हिंदी जगत के लिए हर वो काम किया जाये जिस से हमें अपने साहित्य को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके में तो चाहूँगा कि आप की ये वेब साईट ज्यादा लोगो तक पहुचे और उन्हें लाभ दे |

Shekhar kumawat

माधव( Madhav) ने कहा…

its need more feature

सुज्ञ ने कहा…

स्वागत है।

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल ने कहा…

blogvani ke baraabar pahuchaane men ham khud hi kuchh help kar sakate hain.good news for us.

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

Thanks shekhar to introduce "apani vani". I think it will be a good plateform.

बेनामी ने कहा…

स्वागत है अपनी वाणी का,
जनाब , मेरे ब्लाँग पर एक पोस्ट है-मिश्रा जी का नया ब्लाँग एग्रीगेटर भूतवाणी डाँट काँम, जरुर पढीयेगा

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

चलिए, इसी बहाने अपनी वाणी की जानकारी मिल गयी, धन्यवाद।
---------
क्या ज़हरीले सांप की पहचान सम्भव है?

अपनीवाणी ने कहा…

किसी गलत ब्लॉग पोस्ट के कारन अपनीवाणी पर वाइरस का हमला हुआ था इस वजह से अपनीवाणी कुछ देर के लिए बंद थी अब सब नियंत्रित कर लिया गया है !

धन्यवाद www.apnivani.com

Rahul Rathore ने कहा…

पर Google तो अभी भी इसे "असुरिक्षित" बता रहा है | तभी मैंने इसे AVG Web Page Checker पर चेक किया ..वहां इसे हरी झंडी मिल गयी |

पर मैं अभी भी असमंजस में हूँ ..कृपया स्तिथि स्पष्ट करें |
गूगल का स्पष्टीकरण यहाँ है |

निर्मला कपिला ने कहा…

धन्यवाद स्वागत है।

अपनीवाणी ने कहा…

अपनीवाणी पर ज़बरदस्त वाइरस हमला हुआ है किसी गलत पोस्ट से हम इस समस्या को हल करने की पूरी कोशिश कर रहें है !

धन्यवाद...
आपकी अपनी टीम www.apnivani.com

Shekhar Kumawat ने कहा…

मुझे तो लगता है ये किसी दुश्मन की साजिश है जो इसे नहीं चाहता है

अपनीवाणी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
अपनीवाणी ने कहा…

भारत का पहला हिंदी ब्लॉग क्रेअटर

नमस्कार आपने अपनीवाणी को जिस तरह सराह और प्यार दिया उसके लिए अपनीवाणी टीम आप सब की आभारी है!
हम अपनीवाणी में blogspot जैसी सुविधाएँ देने का प्रयत्न कर रहें है ! जल्द ही हम अपना ब्लॉगक्रेअटर लोंच करनें वालें है जिससे आप लोग सीधे ही अपनीवाणी पर ब्लॉग बना सकेंगे और लोगों के बीच शेयर कर सकेंगे जैसे आप blogspot पर अपना ब्लॉग पेज बनातें हैं! हमारा ब्लॉग किर्येटर आपलोगों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया जा रहा है जो भुत ही सरल और तेज़ होगा ! और सबसे अच्छी बात है ये हिंदी में ही होगा ! आपको कहीं जाकर टाइप करके हमारी वेबसाइट पर पेस्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगे हम बहुत से भाषाओँ में लिखने की आपको सहूलियत देंगे !

इसका लींक रहेगा www.blog.apnivani.com अभी ये लिंक सेवा में नहीं है इसके लोंच होते ही आपको ईमेल कर दी जाएगी हमारी टीम इसपर काम कर रही है और बहुत ही जल्दी ये आपके बीच होगा भारत का पहला हिंदी ब्लॉग क्रेअटर .

अभी अपनीवाणी पर प्रोफाइल टिप्पड़ी और विषय टिप्पड़ी को हिंदी और कुछ और भाषाओँ में करदिया गया है अब आप किसी को भी हिंदी में टिप्पड़ी भेज सकतें हैं !



धन्यवाद...
आपकी अपनी टीम www.apnivani.com