Blogger's की खास मीटिंग @ Chittorgarh

नमस्कार दोस्तों ,
इस बार मे लाया हूँ इंदुपुरी जी की बेटी की शादी मे हुई एक खास और न भुलाये जाने वाली उस मुलाकात के वो शानदार पल आप सब के लिए जो मुझे आज तक की ब्लॉग्गिंग से मिले , शुक्रिया करना चाहूँगा मे इंदु पूरी जी का जिन्होंने मुझे ललित जी और पदम् जी से मिलवाया जाते वक़्त थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी मगर जब मे वहा इंदु जी से मिला और उन्होंने पदम् जी और ललित जी मिलवाया तो मानो ऐसा लगा जेसे सालो पुराने बिछड़े हुवे यारो से गले लगे हो |
आगे का हल आप खुद उन फोटो मे देख लीजिये |






















































































































दोस्तों से मिलने की ख़ुशी इतनी हुई की पता ही नहीं चला की वक़्त केसे गुजर गया चित्तोडगढ मे ये पहली Blogger's मीटिंग थी जो एक शानदार श्याम के साथ नव विवाहित जोड़े के आशिर्वाद के साथ ख़त्म हुई

मगर हा जो भी हुवा मजा आ गया |

शेखर कुमावत

20 टिप्‍पणियां:

S.M.Masoom ने कहा…

मौक़ा भी दस्तूर भी.

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल ने कहा…

I missed it too much...

Shekhar Kumawat ने कहा…

hunn mene kaha tha aap ko ki aap miss karenge ki aap kyun nahi aaye

Dr Parveen Chopra ने कहा…

कल 21/11 को हमें इस के बारे में ललित जी से पता चला --वे रोहतक ब्लॉग मिलन में इस शादी समारोह से संबंधित अपने मधुर अनुभव सभी ब्लॉगर बंधुओं से साझा कर रहे थे --और उन्होंने इसी बात को रेखांकित किया कि किस तरह से ब्लॉगरों के संबंध बिल्कुल पारिवारिक हो जाते हैं और उन्होंने इंदुपुरी जी की मेहमाननिवाज़ी की दिल खोल कर प्रशंसा की ---सभी चिट्ठाकारों को उन के ये अनुभव सुन कर बहुत अच्छा लगा। और संयोग देखिये, कल यह सब सुना और आज आप के बढ़िया लेख के द्वारा सुंदर सुंदर तस्वीरें भी देख लीं।
नवविवाहित जोड़े को बहुत बहुत बधाईयां, आशीष एवं आप सब को शुभकामनाएं।
धन्यवाद।

vandana gupta ने कहा…

बहुत खूब्।

shikha varshney ने कहा…

बहुत अच्छा लगा तस्वीरें देखकर .शुक्रिया यहाँ दिखाने का.

Udan Tashtari ने कहा…

नवविवाहित जोड़े को बहुत आशीष एवं शुभकामनाएं..

ना आ पाने का अफसोस है. बहुत मिस किया.

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) ने कहा…

नवविवाहित दम्पती को बहुत शुभकामनाएं...

अच्छा लगा आप सभी को एक साथ देखकर

हैपी ब्लॉगिंग

Girish Kumar Billore ने कहा…

नवविवाहित जोड़े को बहुत आशीष एवं शुभकामनाएं..

POOJA... ने कहा…

बधाई हो...
फोटोग्राफ्स बहुत ही अच्छे हैं...
इंदु जी बेटी की शादी की बधाइयाँ...
और नव-विवाहित जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं...

राम त्यागी ने कहा…

beautiful pics ...congrats to both the families !!

Indu bua jee is awesome !!

विवेक रस्तोगी ने कहा…

नवदंपत्ति को शुभकामनाएँ

नये आयाम दे रही है ब्लॉगिंग

निर्मला कपिला ने कहा…

नव दम्पति को आशीर्वाद। आपको और ललित जी को व इन्दू जी को सपरिवार बधाई।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

Vah bhai kamal kar diya.

sabse tej chainal.... ha ha ha

bahut bahut shubhakamnayen.

Motyar pichhe rah geye.. Tabar aage rahe....:)

Unknown ने कहा…

बधाइयां जी बधाइयां

सुनील गज्जाणी ने कहा…

''do panth ek kaaj ''
nav yugal ko hardik hardik badhai .

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

Indu di kya hain, ye to unse sirf 4-5 min baat karne se ya unki kisi comment se pata chal jata hai...:)

achchha laga aap sabka milan samaroh dekh kar...


nav-vivahit jode ko bahut bahut subhkamnayen...:)

बेनामी ने कहा…

ये फोटो खिचवाने के लिए स्टाइल मारा गया है या सचमुच पुष्प सज्जा का अनुभव ले रहे थे ?
हा हा हा हा
वैसे सचमुच बड़े खूबसूरत और यादगार पल रहे.लगा ही नही कि हम आपस में पहली बार मिल रहे हैं.
मुझे तो अपन चारों का स्टेज पर झूम कर नाचना आज भी याद आ रहा है.दुनिया बहुत छोटी हो गई है बाबा! नेट और ब्लॉग ने परिवार की परिभाषा ही बदल दी.
बहुत सुन्दर फोटोज! पर लिए किसने थे?

Shekhar Kumawat ने कहा…

सच कहूँ तो सिर्फ ये स्टाइल मारा गया है न की कोई काम किया गया , दुनिया को दिखाया गया की मे भी काम कर सकता हूँ इसी
बाकि सच कहूँ मुझे काम करने की बड़ी इच्छा हो रही थी मगर आप ने इंतजाम ही इतना अच्छा किया की लाख कोशिस करने पर भी मेरे लायक कोई काम नहीं मिला तो फूलों के साथ ही मस्ती करने लगा |
और हा ये सारे फोटोस मनीश ने लिए है जो मेरे साथ आया था

http://1.bp.blogspot.com/_dEbfb1gFzzY/TPdRAIZ7btI/AAAAAAAAAks/amFNX46AAsA/s1600/indu%2Bpuri%2B%252819%2529.JPG

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर तस्‍वीरें .. नवदंपत्ति को बहुत आशीर्वाद !!