फायर इंजीनियरिंग पुस्तक का विमोचन


 आयुष इंस्टीट्युट आफ़ फायर एंड सेफ्टी प्रतापनगर में फायर इंजीनियरिंग पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
आयुष इंस्टीट्युट के डायरेक्टर ब्रजराज सिंह   ने बताया की इंजीनियरिंग   पुस्तक को पहली बार हिंदी माध्यम में छापा गया है इस के लेखक रवि राज सिंह राठोड एवम चंद्रशेखर चंगेरिया है , पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद्  फायर विभाग के मुख्य अधिकारी मोती लाल माली , मुख्य अतिथि लक्ष्मी लाल चंगेरिया , वरिष्ट अतिथि , शंकर लाल जी मेनारिया , देवयानी प्ण्ज्ण्प्ण् के बहादुर सिंह भाटी , दिल्ली मेट्रो के फायर व सेफ्टी आफिसर दीपक त्रिवेदी , अम्बा लाल जी मेनारिया , विपिन पुरोहित राजवीर सिंह , चेतन चंगेरिया , शक्ति सिंह , विक्रम , पुष्पेन्द्र , आदि गणमान्य  अतिथि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन कवि अमृत वाणी के द्वारा किया गया, अभिषेख मेनारिया ने सभी अतिथि  का आभार प्रकट किया ।