आज की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर मैं बागडोगरा पहुँचा। वहाँ से सिलिगुड़ी होते हुए मेरी यात्रा दार्जिलिंग की ओर बढ़ी। रास्ता बेहद मनमोहक था—हरी-भरी वादियाँ, पहाड़ों की शृंखलाएँ और बीच-बीच में चलती हुई मशहूर टॉय ट्रेन, मानो रास्ते को और भी जीवंत बना रही थी।
सफ़र के दौरान रास्ते में तिंदरी गाँव आया। गाँव की सादगी और प्राकृतिक सौंदर्य ने यात्रा को और खास बना दिया। बरसात की हल्की फुहारें और बादलों के बीच से दिखते पहाड़ों का दृश्य किसी स्वप्न जैसा लग रहा था।
अंत में हम पहुँचे इंद्राणी वॉटरफॉल पर। लगभग 200 फीट की ऊँचाई से गिरते पानी की आवाज़ और उसके चारों ओर फैली हरियाली ने मन को शांति और ताज़गी से भर दिया। यह झरना सोनाडा गाँव के रास्ते से पहुँचा जा सकता है। वहाँ बिताया गया समय अविस्मरणीय रहा।
इस तरह बारिश, बादल और पहाड़ों के बीच आज का दिन एक खूबसूरत याद बनकर दिल में बस गया। 🌿💦

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें