चित्तौडग़ढ़ त्न   गांधी चौक में गुडएज 
क्लब की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निम्बाहेड़ा 
विधायक उदयलाल आंजना व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा 
थे। अध्यक्षता कांग्रेस जिला महामंत्री प्रमोद सिसोदिया ने की। 
 
क्लब संरक्षक हरिशंकर पांडिया के नेतृत्व में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में 
कवियों ने रचनाएं पेश की। लक्ष्मीचंद सुमन के संचालन में कवि श्याम अंगारा,
 गिरीश विद्रोही, संगीता सरल, खूबचंद मस्ताना, शेखर आजाद, अमृतलाल 
चंगेरिया, दीपक हृदयेश कनेरा, मनोज मक्खन सहित अन्य ने हास्य रचनाएं पेश 
की। भोर तक चले कवि सम्मेलन में गुडएज क्लब अध्यक्ष फतहलाल सोनी, सचिव सोनू
 सोनी, बाबू डांगी, विजय सोनी, मोनू सोनी, नारायण सोनी, मुकेश सेन, योगेश 
पंडिया, मयंक पंडिया, करण पंडिया, सावन सोनी, पंकज सोनी, मोहित गौड़ सहित 
अन्य ने स्वागत किया। क्लब की ओर से सभी गणपति महोत्सव समितियों व महावीर 
व्यायामशाला के उस्तादों, राजकमल बैंड का सम्मान मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर किया
 गया। 
चित्तौडग़ढ़. गांधी चौक में आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते कवि। 
कविता पाठ करते हुवे कवि  " अमृत वाणी "